GK Questions: कहां से आया ‘रत्ती भर’ शब्द, पुराने समय में सोनार किस चीज से तौलते थे सोना?

सुबीर चौधरी

पेंड्रा. रत्ती भर भी लाज या रत्ती भर प्रेम नहीं, ऐसे ही मुहावरों में एक शब्द का उपयोग कई दफे हमें सुनाई पड़ता है, वह शब्द है रत्ती. मुहावरों में रत्ती का मतलब जरा सा या थोड़ा सा होता है. ये रत्ती शब्द आया कहां से और किसी बात के लिए माप कैसे बना ये शब्द, इसके पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल, रत्ती जंगलों में मिलने वाली एक प्रकार की फली के दानों का नाम है. आपको जानकर हैरानी होगी कि पुराने समय में काफी कीमती चीजों और सोने की तौल के लिए रत्ती का इस्तेमाल किया जाता था. 

कीमती वस्तुओं और सोने को पहले एक रत्ती, दो रत्ती की माप में खरीदा जाता था. बताया जाता है कि रत्ती के सभी दानों का वजन लगभग एक होता है. ऐसे सोना तौलते हुए रत्ती बना लोगों के बातों से किसी को मापने का शब्द.
जंगलों में दिखाई दे रही रत्ती 

गौरेला पेंड्रा मरवाही के जंगलों में इन दिनों लाल और काले रत्ती जगह-जगह दिखाई पड़ रहे है. वहीं कम दिखाई पड़ने वाले सफेद रत्ती भी इन जंगलों में मिल जाते है. लाल और काले रत्ती का इस्तेमाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कनकन मौक्ष के दिन किया जाता है. शादी में लड़का और लड़की के हाथ में इसे बांधा जाता है. वहीं सफेद रत्ती का उपयोग बच्चों और महिलाओं को ज्यादा ठंड लगने पर ठंड भगाने के लिए भी किया जाता है.

Leave a Comment